Madhya Pradesh

कांग्रेस ने प्रदेशभर में निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, भाजपा पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप 

कांग्रेस ने प्रदेशभर मे निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च

भाेपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेशभर में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील समेत कई नेता इसमें शामिल हुए।

राजधानी भोपाल में अंबेडकर सम्मान मार्च लिली टॉकीज चौराहा से जहांगीराबाद जिंसी चौराहा तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दाैरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से दलितों, आदिवासियों, गरीब और मध्यमवर्ग विरोधी रही है। आरक्षण जैसे मुद्दों पर बात करने के बजाय जनता को भ्रमित कर ध्यान बांटने का काम केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें कर रही हैं। बाबा साहेब के बनाये गये संविधान के साथ छेड़छाड़ कर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्हाेंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से देश की जनता से माफी मांगने की बात कही है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आराेप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग बार-बार बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को समाप्त करने की बात मुखरता से कह चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा लिया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में कहा गया है कि इस देश में सभी नागरिकों को खाने, रहने, स्वतंत्रता से जीने का समान अधिकार है, उसमें भी भाजपा प्रश्न चिन्ह लगाती है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top