Uttar Pradesh

कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की घोषणा में रखा सामाजिक समीकरणों का ध्यान

कांग्रेस पार्टी

लखनऊ, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पारदर्शी तरीके से आंतरिक लोकतंत्र को बनाये रखते हुए पूरी सकारात्मकता के साथ, पिछले तीन महीने से ज़मीनी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर एक साथ पूरे प्रदेश के समस्त जिला एवं शहर अध्यक्षों की सूची जारी की है। राहुल गांधी की मुहिम के अनुसार अध्यक्ष पद पर सामाजिक न्याय की अवधारणा का पूरा ध्यान रखा गया है और उसमें पिछड़ों के साथ अतिपिछड़ों तथा दलितों के साथ अतिदलितों और सामान्य वर्ग में भी सभी को स्थान दिया गया है एवं अल्पसंख्यक समुदाय तथा महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है।

इस बार अध्यक्ष के चयन के लिए प्रदेश मुख्यालय पर छह दिन तक सभी आवेदकों का इंटरव्यू लिया गया और इसके लिए सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था जिन्होंने प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सचिवगणों के साथ आवेदकों से बात किया और उसके उपरांत सभी की राय पर जिला अध्यक्ष तथा शहर अध्यक्षों का चयन किया गया ।डॉ0 राय ने बताया कि पहली बार पूरे प्रदेश के समस्त जिलों एवं शहरों की सूची एक साथ जारी हुई है। समस्त जिला/शहर अध्यक्षों का मनोनयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत, ज़मीनी कार्यकर्ताओं एवं जिलों के वरिष्ठ नेताओं तथा पार्टी के सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों से समन्वय स्थापित कर एवं वार्ता करके किया गया है ।

डॉ0 राय ने बताया कि प्रदेश में सामान्य वर्ग के 30 प्रतिशत एवं दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित लगभग 70 प्रतिशत कार्यकर्ताओं को प्रदेश के जिला एवं शहर इकाईयों के अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदान किया गया है। जिसमें 21 से 30 उम्र के 1, 31 से 40 उम्र के 24, 41 से 50 उम्र के 59, 51 से 60 उम्र के 40, 61 से 70 उम्र के 5 तथा 70 से अधिक उम्र के 2 कार्यकर्ताओं को जिला/शहर का कार्यभार सौंपा गया है। श्री राय ने बताया कि जहां सामान्य वर्ग में ब्राहमण 26, ठाकुर 12, भूमिहार 2, त्यागी-1, वैश्य 4, कायस्थ समाज से 1 अध्यक्ष बनाया गया है तो पिछड़ों में अतिपिछड़े तथा दलितों में अतिदलित समाज को भी समुचित भागीदारी दी गयी है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top