Uttrakhand

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, भाजपा को घेरने की तैयारी

बैठक करते कांग्रेसी नेता

हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को नया हरिद्वार में ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक हुई।

ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने बताया कि निकाय चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों और मेयर उम्मीदवारों की जीत कैसे सुनिश्चित हो, उम्मीदवारों के चयन का आधार क्या हो, आदि विषयों पर चर्चा हुई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि सबसे पहले हम सबको एकजुट होना है, तभी आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की फतह होगी। उन्होंने हरिद्वार में कॉरिडोर मुद्दे पर कहा कि स्थानीय प्रशासन-सत्ता के दबाव में व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है। सैनी ने कहा कि जब जिलाधिकारी ने सर्वे कंपनी को दिए गए अनुमति पत्र में कॉरिडोर की बात लिखी है तो वह झूठी कैसे हो सकती है? उन्होंने कहा की कॉरिडोर केंद्र सरकार की योजना है और मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

सैनी ने कहा कि हरिद्वार एक पौराणिक शहर है और इसकी पौराणिकता बनी रहनी चाहिए। हरिद्वार शहर को कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। युवा कांग्रेस नेता नमन अग्रवाल व मनोज जाटव ने कहा कि हमें अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए पूर्व की भांति अपना मेयर और बोर्ड बनाना है। इसके लिए पार्षद उम्मीदवारों का चयन पार्टी के प्रति उसकी निष्ठा और कामों को देखकर किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से सतर्क रहना होगा।

महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश सचिव नीतू बिष्ट और समर्थ अग्रवाल ने कहा कि जब-जब कांग्रेसी एकजुट हुए हैं तब-तब कांग्रेस ने विजय प्राप्त की है।

बैठक में मंडल अध्यक्ष विवेक भूषण विक्की, सचिन पालीवाल, महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top