West Bengal

कांग्रेस ने मार्च निकालकर मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

कांग्रेस ने मार्च निकालकर मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर

(Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला। मार्च के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंका।

दरअसल, अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी की थी जिससे बहस छिड़ गई। कांग्रेस की तरफ से देशभर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी क्रम में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने मंगलवार को गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध मार्च निकाला। यह विरोध मार्च कांग्रेस पार्टी कार्यालय हिलकार्ट रोड से निकली, जो सेवक और गांधी मोड़ होते हुए हाशमी चौक पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंका।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top