कोलकाता, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की सीबीआई जांच में कथित नाकामी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर निज़ाम पैलेस का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। विरोध में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया।
शुक्रवार को सियालदह कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी थी। सीबीआई 90 दिन बीतने के बावजूद चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई, जिसके कारण उन्हें जमानत मिली। हालांकि, आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े एक अन्य मामले के कारण संदीप घोष जेल से रिहा नहीं हो सके, लेकिन अभिजीत मंडल को रिहा कर दिया गया।
इस फैसले के बाद सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जूनियर डॉक्टर और अन्य राजनीतिक दलों ने भी सीबीआई की कार्यशैली की आलोचना की है। इस नाकामी के खिलाफ कांग्रेस ने निज़ाम पैलेस घेराव का आयोजन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी की।
——
एसयूसीआई का भी प्रदर्शन
इसी बीच, एसयूसीआई ने भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रदर्शन किया, और एसएफआई ने कॉलेज स्ट्रीट पर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों के संयुक्त मंच अभया मंच ने भी इस मामले में आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने दोपहर तीन बजे रानी रासमणि एवेन्यू पर धरना दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में न्याय दिलाने में असफल रही है। उन्होंने सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी से दोषियों को सख्त सजा देने और पीड़ित डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर