Uttrakhand

मतदाता सूची से नाम कटने पर कांग्रेस ने किया नगर आयुक्त का घेराव

नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना देते कांग्रेसी

हरिद्वार, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । निकाय चुनाव के दौरान मतदाता सूची से स्थानीय जनता के नाम काटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम स्थित मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को रोका भी गया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं रुके और नगर आयुक्त कार्यालय तक पहुंच गए। कार्यालय पर नगर आयुक्त के नहीं मिलने पर समस्त कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि किस अधिकारी के द्वारा स्थानीय जनता के नाम काटे गए और बाहरी लोगों के नाम जोड़े गए। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच अपने मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती रही और भाजपा ने अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानीय लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए। वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि मतदाता सूची से नाम काटने का षड्यंत्र रचकर भाजपा ने बहुत निंदनीय कार्य किया।

पार्षद सुनील कुमार, महावीर वशिष्ठ, विवेक भूषण विक्की ने कहा कि अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहे। इन्हें इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले लेनी चाहिए। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी रहीं अमरेश बालियान, पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विमला पांडे, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, तनिषा गुप्ता, दीपिका गुप्ता, नितिन तेश्वर, अंकित चौहान , विकास चंद्रा, मंजू सिंह, जेपी सिंह, रमणीक सिंह, दीपक टंडन, तरुण व्यास, पुनीत कुमार, आशा कोरी, अमरदीप रोशन, लक्ष्य चौहान आदि माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top