Uttar Pradesh

अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी काे ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस

जालौन,03 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एकजुट होकर जिलाधिकारी राजेश पांडेय को ज्ञापन सौंपते हुए सुचारू रूप से बिजली की मांग की है।

ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी पत्रकारों को बताया कि जिले में अघोषित बिजली कटौती में विकराल रूप धारण कर लिया है। शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में जमकर बिजली कटौती हो रही है। सरकार भले ही 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर करंट भी नहीं आ रहा है। बिजली न मिलने से किसानों की भूमि सिंचित नहीं हो पा रही है। इसका असर उद्योगों पर भी पड़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन बिजली कटौती को बंद करें। अन्यथा पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को आंदोलन के लिए बाधित होना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top