सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर
(Udaipur Kiran) । नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर नक्सलबाड़ी बीएलएलआरओ कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की तरफ से बीएलएलआरओ को ज्ञापन भी सौंपा गया।
नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि बीएलएलआरओ कार्यालय में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। विभाग दलालों से भरा पड़ा है। जबकि नया बीएलएलआरओ किसी भी काम को करने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। इन सभी आरोपों को लेकर नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय ने एक रैली निकाली जो बीएलएलआरओ दफ्तर पहुंच कर समाप्त हुई। जहां कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के साथ बीएलएलआरओ को ज्ञापन सौंपा। वहीं, बीएलएलआरओ देबराज बाग ने कांग्रेस की शिकायत को निराधार बताया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार