Chhattisgarh

कांग्रेस ने महापौर निधि में किए भ्रष्टाचार की जांच कर एफआईआर दर्ज करवाने एसपी को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने  सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय एवं समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व पार्षदों द्वारा नगर निगम जगदलपुर की महापौर सफिरा साहू द्वारा अपने पद का दुरुपयोग व महापौर निधि में किए भ्रष्टाचार की जांच कर एफआईआर दर्ज करने हेतु बस्तर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । जिसकी प्रतिलिपि बोधघाट थाना में भी दी गई है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि पार्षद राजेश राय द्वारा अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण तथा अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में स्थित सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं संघारण कार्य का कार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त वार्ड में जब राजेश राय द्वारा सूक्ष्मता से जांच की और मौके पर मैंने स्वयं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जाकर उक्त वार्ड का अवलोकन किया तब मैंने यह पाया कि, अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में किसी भी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं किया गया है। क्योंकि उक्त वार्ड में अतिरिक्त कक्ष बनाये जाने जैसी कोई स्थिति है ही नहीं। ठीक इसी प्रकार अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में स्थित सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं संधारण कार्य करना बताया गया है उल्लेखनीय है कि अम्बेडकर वार्ड में किसी प्रकार का कोई सामुदायिक भवन स्थित नहीं है। राजेश राय द्वारा सूचना के अधिकार के माध्यम से नगर पालिक निगम जगदलपुर की पंजी की सत्यप्रतिलिपि भी प्राप्त की है, जिसमें 2019 से लेकर 2024 तक के निगम के द्वारा किये गये कार्यों के भुगतान की जानकारी है।

दस्तावेजों का अवलोकन करने से यह साफ स्पष्ट होता है कि वर्तमान महापौर जगदलपुर श्रीमती सकीरा साहू, द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अम्बेडकर वार्ड क्र. 29 में कोई कार्य न करते हुए उपरोक्त संदर्मित अनुसार दो कार्य किया जाना बताया गया है। उक्त आधार पर महापौर जगदलपुर श्रीमती सफीरा साहू द्वारा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के नाम पर राशि का भी उपयोग किया गया है, तथा उक्त राशि का भुगतान किया है। पूर्णतः स्पष्ट है कि महापौर के द्वारा उन्हें प्राप्त पद एवं शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए उनके द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। उक्त आधार पर यह शिकायत पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षदगण पंचराज सिंह, सुशीला बघेल, कोमल सेना, ललिता राव, शुभम यदु, कमलेश पाठक, दीपा नाग, विजय बढ़ाई, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,अवधेश झा, संकल्प दुबे, महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, मोइन खान, सुषमा सुता, विक्रांत सिंह, संदीप दास, उस्मान रज़ा, साइमा अशरफ, एस नीला, सलीम जाफ़र अली, मनीता राउत आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top