जम्मू, 23 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए उन पर जानबूझकर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने और खुद को भारत विरोधी कथानक के साथ जोड़ने का आरोप लगाया। दस्सल में आयोजित तिरंगा रैली के समापन पर एक विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए विबोध ने सशस्त्र और सुरक्षा बलों को हतोत्साहित करने के कांग्रेस पार्टी के बार-बार के प्रयासों की निंदा की।
विबोध विशेष रूप से ऑपरेशन सिन्दूर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालिया टिप्पणी की आलोचना की जिसमें खड़गे ने कथित तौर पर मिशन को छोटा युद्ध बताया था। विबोध ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा खड़गे की टिप्पणी न सिर्फ शर्मनाक है यह भारतीय सेना की अद्वितीय बहादुरी और बलिदान का अक्षम्य अपमान है। यह हमारे सैनिकों का सीधा अपमान है जो देश की रक्षा के लिए रोजाना अपनी जान जोखिम में डालते हैं।
विबोध ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी को सशस्त्र बलों और भारत के लोगों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस अब कम से कम अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी तो मांग ही सकती है। उनके शब्दों ने हमारे सैनिकों के मनोबल और हर देशभक्त भारतीय की भावना को ठेस पहुंचाई है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
