RAJASTHAN

राज्य सरकार की विफलताओं के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

राज्य सरकार की विफलताओं के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

धौलपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य की भाजपा सरकार की कथित विफलताओं के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को गांधी पार्क में धरना दिया। धरने के बाद में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पंहुचे तथ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को साैंपा। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस की ओर से स्थानीय गांधी पार्क में कांग्रेस पदाधिकारियों ने धरना दिया।

इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चें पर विफल है। कांग्रेस पार्टी आमजन की समस्याओं एवं तकलीफ़ में उनके साथ खड़ी है। राजस्थान सरकार किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे का तुरंत मुआवजा दिलवाए। उन्होंने कहा कि जिले में चोरों का आतंक है। लोगों में भय व्याप्त है। महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं। दस महीने बीतने के बाद भी राज्य सरकार ने सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने का काम किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश को मूलभूत सुविधाएं देने में विफल है। दस महीने के शासन के दौरान सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। आम जन त्रस्त है।

बसेड़ी विधायक संजय जाटव ने कहा कि राजस्थान सरकार चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में प्रदेश सरकार पूर्णतया विफल रही है। उन्होंने सरकार से आमजन को राहत देने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। धरने के बाद में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पंहुचे तथा जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने, बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली पानी का संकट ,अवैध खनन जिले में चोरों का आतंक, जल भराव, बिजली कटौती तथा सड़कों की हालात सुधारने की मांग की गई है। धरना एवं प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव धर्मेंद्र शर्मा एवं अमित मुदगल,कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित एवं महासचिव रोशनी शिवहरे, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावना सिंघल, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र दिनकर एवं मौनू जादौन तथा मदरसा बोर्ड के संयोजक सुलेमान फारुकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top