Assam

धिंग बलात्कार घटना के आरोपितों काे जल्द दी जाए कड़ी सजा: कांग्रेस

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी।

-दोषियों की कोई जाति और धर्म नहीं होतीः प्रद्युत बरदलोई

गुवाहाटी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना से मर्माहत है। इस बीच असम के नगांव जिलांतर्गत धिंग में 10वीं पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हो गई। इसे लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द दंडित किये जाने की बात कही है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले में बेहद सधी टिप्पणी की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी के बेहद खास सांसद गौरव गोगोई ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि धिंग में एक नाबालिग लड़की के साथ दुखदायी घटना हुई। मुझे उम्मीद है कि पुलिस और स्थानीय समुदाय मिलकर अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे। मैं इस दुख और पीड़ा की घड़ी में नाबालिग के माता-पिता के साथ खड़ा हूं।

घटना को लेकर नगांव लोकसभा के कांग्रेस सांसद एवं असम सरकार के पूर्व मंत्री प्रद्युत बरदलोई ने भी एक पोस्ट करते हुए कहा है कि दोषियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। चाहे कोलकाता के उस युवा डॉक्टर का मामला हो या मेरे लोकसभा क्षेत्र के धिंग के स्कूली बच्चे का। ऐसे कुकर्म किसी भी समाज को किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हो सकते। मैं यह भी मांग करता हूं कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा है कि असम पुलिस को जिम्मेदारी लेनी होगी और जनता को भी कड़ी नजर रखनी चाहिए ताकि धिंग में बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं में शामिल अपराधी किसी भी कारण से बच न सकें। मैं चाहता हूं कि जल्दी से जल्दी ऐसी सजा दी जाए ताकि कोई भी ऐसी घटनाओं को दोहराने की हिम्मत न करे। छात्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए संकट के इस समय में पीड़ित परिवार के धैर्य और साहस को बढ़ाने की कामना करता हूं!

इस मामले में एक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैए जबकि अन्य की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय सक्सेना

Most Popular

To Top