Assam

कांग्रेस को पहले राभा समुदाय से माफी मांगनी चाहिए: दिलीप सैकिया

गुवाहाटी, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद (आरएचएसी) को विकसित और सुरक्षित बनाने के लिए हमेशा समर्थन किया है। इस बार, पहली बार राभा हासोंग क्षेत्र में रहने वाली सभी जाति-जनजाति के लोगों को उम्मीदवार बनने का मौका दिया गया है। भाजपा के असम प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा फैलाए गए भेदभाव को खत्म कर सद्भाव और एकता के साथ एक समृद्ध राभा हासोंग का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को 1995 में राभा समुदाय के 24 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के लिए पहले जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके बिना कांग्रेस को चुनाव लड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

2 अप्रैल को होने वाले राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दिन सैकिया ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए ने 36 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा है। इनमें से तीन सीटों पर एनडीए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बाकी 33 सीटों पर एनडीए की चुनावी स्थिति मजबूत है और भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा और राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में किए गए प्रचार से यह साफ हो गया है कि आम जनता मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विकास कार्यों का समर्थन कर रही है। जनता ने सरकार की प्रगति की दिशा और राभा हासोंग के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है।

दिलीप सैकिया ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को विभाजित करने और समुदाय विरोधी षड्यंत्रों में लिप्त रहने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1995 में गठित राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद का चुनाव कांग्रेस ने कभी नहीं कराया। केवल 2013 में, न्यायालय के आदेश के बाद ही चुनाव संभव हुआ।

अंत में, दिलीप सैकिया ने अपील की कि 2 अप्रैल को सभी लोग एक विकसित और समृद्ध राभा हासोंग के निर्माण के लिए एनडीए उम्मीदवारों को वोट दें। उन्होंने लोगों से कमल फूल और टीवी के चिह्न पर मतदान कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top