धर्मशाला, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीते दिनों संसद में संविधान निर्माता डॉ भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को धर्मशाला में कांग्रेस ने जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं समन्वयक शांतनु चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व जिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में कचहरी चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक सम्मान मार्च भी निकाला।
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं समन्वयक शांतनु चौहान ने कहा कि केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता के खिलाफ की गई इस तरह की टिप्पणी बहुत ही अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश के संविधान को बनाया उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी वह भी संसद में करना बहुत ही घटिया मानसिकता का परिचय है। जिस तरह से बाबा साहेब का अपमान किया गया है उसको लेकर कांग्रेस और उनके सहयोगी दल अपना रोष प्रदर्शन जता रहे हैं। इसी कड़ी में आज धर्मशाला में भी जिला कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब के सम्मान में सम्मान मार्च का आयोजन किया गया वहीं बाद में उपायुक्त के माध्यम से देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्रीय गृह मंत्र अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया