Madhya Pradesh

कांग्रेस अजा विभाग ने केन्द्रीय मंत्री  चौहान के बंगले का घेराव कर पुतला दहन किया

कांग्रेस अजा विभाग ने केन्द्रीय मंत्री का बंगला घेरा
पुतला दहन किया

भोपाल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में मंगलवार काे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले का घेराव कर पुतला दहन किया गया।

प्रदीप अहिरवार ने कहा कि मोहन यादव की सरकार में प्रदेश में दलितों के साथ हर दिन अन्याय, अत्याचार और शोषण की घटनाये सामने आ रही हैं। प्रदेश में हाल ही में घटित होने वाली घटनाओं पर अहिरवार ने कहा कि मुरैना जिले के अम्बाह में एक दलित दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया जाता है, जिस बुधनी की जनता ने शिवराज सिंह चौहान को 35 साल तक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। उन्हीं के क्षेत्र के ग्राम बकतरा में दलितों का सामाजिक रूप से बहिष्कार हुआ है।

प्रदीप अहिरवार ने राज्यपाल से सीहोर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में दलित और आदिवासियों पर उत्पीड़न, अत्याचार चरम पर है। प्रदेश के मुखिया दलित, आदिवासियों को न्याय दिलाने में नाकाम है। कांग्रेस अजा विभाग द्वारा दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं सहित अन्य घटनाओ को पर लगाम लगाने में अक्षम प्रदेश सरकार की कार्यशैली को संज्ञान में लेकर हस्तक्षेप करने के संबंध में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन, पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश पर से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top