गठबंधन टूटने की खबर निराधार, दुर्भावनापूर्ण और मनगढ़ंत: तारिक हमीद
जम्मू, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन टूटने की खबरों को खारिज कर दिया है। कर्रा ने ऐसी खबराें काे दुर्भावनापूर्ण और मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और कांग्रेस इस गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है और मौजूदा सरकार के समर्थन में है।
मंगलवार काे जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि गठबंधन टूटने की खबर निराधार, दुर्भावनापूर्ण और मनगढ़ंत अफवाहें है। मेरे पास इसके बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है और इस पर प्रतिक्रिया देने की कोई बात नहीं है। हालांकि, कर्रा ने कहा कि वे राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी मुख्य मांग दोहराते रहे हैं। जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, वह मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करना हमारा मुख्य मुद्दा है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें चल रही हैं कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन खत्म करने पर विचार कर रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह