Uttar Pradesh

राहुल गांधी पर केशव मौर्य के बयान का कांग्रेस ने किया पलटवार, पोस्टर जारी कर दी तीखी प्रतिक्रिया

वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र

वाराणसी, 24 मई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वाराणसी में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। मौर्य ने राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोलने वाला बताया था, जिस पर कांग्रेस ने नाराज़गी जताते हुए इसे राजनीतिक मर्यादा के विरुद्ध बताया।

शनिवार को वाराणसी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए एक पोस्टर जारी किया और मौर्य को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, राहुल गांधी पर बयान देने से पहले केशव मौर्य तथ्यों को पढ़ें और समझें। वे न तो स्वयं चुनाव जीत पाए और न ही जनाधार रखते हैं, इसलिए अपने आकाओं को खुश करने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

चौबे ने भाजपा के ‘पाकिस्तान प्रेम’ पर भी करारा तंज कसते हुए कहा, वर्ष 1977 में तत्कालीन विदेश मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने इंदिरा गांधी द्वारा स्थापित रॉ की काउंटर इंटेलिजेंस विंग को बंद कर दिया, और इसके बदले उन्हें ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाज़ा गया। बाद में, प्रधानमंत्री बनते ही वाजपेयी लाहौर जा पहुंचे और पाकिस्तान ने उसके बदले में कारगिल युद्ध छेड़ दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आलोचना करते हुए कहा, इस्लामाबाद जाकर नवाज शरीफ की बिरयानी और केक खाने का नतीजा पठानकोट आतंकी हमला रहा। भाजपा नेताओं का पाकिस्तान प्रेम अब जगज़ाहिर है।

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि गांधी परिवार का त्याग और बलिदान देश की नींव में समाहित है, और उस पर सवाल उठाना सूरज को दीपक दिखाने जैसा है। चौबे ने चेतावनी देते हुए कहा, केशव मौर्य सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाज़ी से बचें, वरना कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें माकूल जवाब देने को बाध्य होंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top