
जयपुर, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयपुर में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के सामने कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।कांग्रेस का आराेप है कि मोदी सरकार की ओर से अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करने के साथ साथ कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं चार्ज शीट प्रस्तुत की गई है। इस विरोध प्रदर्शन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यूपीए चेयरपरसन सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है, इसके विरोध में जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर के नेतृत्व में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
