Uttrakhand

फोटो हटाने की घटना को शर्मनाक बताया, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते कांग्रेसी

हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वर्ष 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने के बाद पाकिस्तानी सेना के सरेंडर वाली तस्वीर को आर्मी हेडक्वार्टर से हटाए जाने पर युवा कांग्रेस ने मंगलवार काे विरोध किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया।

जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि जिस तस्वीर पर पूरा देश गर्व करता था उसे हटवाना बहुत शर्मनाक है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था और सेना को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था। उस ऐतिहासिक क्षण की फोटो सेना मुख्यालय में पिछले कई दशक से लगी हुई थी जिसे केंद्र सरकार ने हटाकर सीनरी लगा दी। यह देश के साथ सेना का भी अपमान है। फोटो हटाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।

हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि फोटो हटाना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा केवल देशप्रेम का दिखावा करती है और समय-समय पर सेना का अपमान करती है। ऐसे लोग देश की सुरक्षा के साथ खतरा हैं। भारतीय सेना को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है। इस दाैरान ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, जिला सचिव डॉ. अनूप कुमार, जिला उपाध्यक्ष शुभम बर्मन, मनोज सैनी, लक्की महाजन, करण सिंह राणा, अनु, दिनेश, आशीष, एजाज, गजेन्द्र पार्चा, दीपेश, राहुल, राजेंद्र आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top