Jammu & Kashmir

काली पट्टियां बांध कांग्रेस ने किया सरकार की नीतियों का विरोध

Congress protested against the policies of the government by wearing black stripes.

कठुआ, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलो के विरोध में और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कठुआ जिला मुख्यालय पर रोष मार्च निकाला गया।

कांगेस जिला अध्यक्ष पंकज डोगरा के नेतृत्व में निकाले गए मार्च में पूर्व मंत्री एवं सांसद चौधरी लाल सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी स्लोगन उजागर किए। भगत सिंह पार्क से निकाला गया मार्च जिला सचिवालय तक गया। जहां पर कांगेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टियां बांधकर केंद्र सरकार और यूटी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

पूर्व मंत्री ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल साबित करते हुए कहा कि सरकार न तो आंतकवाद पर काबु पा रही है और न ही प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास जनता हित के लिए कोई नीति नहीं है। अगर इसी तरह से आतंकवाद जारी रहा तो लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। समय आ गया कि आंतकवाद पर करारा प्रहार किया जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है और आगामी लोकसभा चुनावों में कांगेस पार्टी की सरकार बनेगी। जिसके बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर में अमन शांति बहाली होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा, डोगरों को उनके हक दिए जाएगे जो भाजपा ने छीने हैं। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा, राबिन शर्मा, परमजीत सिंह, विशु अंडोत्रा, निर्दोश शर्मा, पंकज शर्मा, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्याकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top