Uttar Pradesh

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने का आरोप लगा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने का आरोप लगा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस मामले काे लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने इस मुद्दे पर राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि डॉ. संपूर्णानंद खेल स्टेडियम का नाम बदलकर काशी की सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया जा रहा है। स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही डॉ. सम्पूर्णानंद का नाम हटा देना न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि यह काशी और उसकी समृद्ध परंपरा का अपमान भी है। सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय राजनेता और विद्वान का नाम हटाना काशीवासियों और उनके विचारों का अपमान है। साथ ही यह काशी की विद्वत परंपरा और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का भी अपमान है। विरोध-प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल,सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय आदि शामिल रहे। उधर, डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के आरोप पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि सिर्फ बिल्डिंग का नाम वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम रखा गया है। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम डॉ. संपूर्णानंद के नाम पर ही है। केवल अंदर बनी बिल्डिंग का नाम वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग काशीवासियों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं कि सिगरा स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top