Uttrakhand

कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह की शव यात्रा निकाल सरकार पर बोला हमला 

प्रदर्शन करते कांग्रेसी

हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा झूठी एफआईआर को लेकर यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल के नेतृत्व में परशुराम चौक, पुराना रानीपुर मोड पर आक्रोशित युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चंद्राचार्य चौक तक अमित शाह की शव यात्रा निकाली।

इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक इं. रवि बहादुर और निवर्तमान महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि बाबा साहब पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी संघ, भाजपा की मनुवादी मानसिकता का प्रमाण है। गृह मंत्री द्वारा बार-बार अंबेडकर का नाम लेकर उपहास करना भाजपा और संघ डॉ. अंबेडकर के विचारों को कुचलना चाहती है।

डॉ. अंबेडकर के चाहने वाले देश में ही नहीं, विदेश में भी हैं जिसको लेकर मोदी सरकार को माफी मांगनी चाहिए और अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और रकित वालिया ने कहा कि भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। देश संविधान खतरे में है।

विमला पांडेय और अनिल भास्कर ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से आज तक महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। महिलाओं को सदन में बोलने का अधिकार छीना जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि संविधान हित और संविधान की रक्षा के लिए हम सड़क से लेकर लोकसभा तक लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन करते रहेंगे। हिमांशु बहुगुणा और निखिल सौदाई ने कहा कि जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। इससे लोकतंत्र पर खतरा मंडराता जा रहा है।

इस दाैरान रानीपुर अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष लक्ष्य चौहान, जिला महानगर उपाध्यक्ष आमिर अंसारी, अमित राजपूत, लविश जाटव, अंकुर सैनी, जगदीप असवाल, दीपक कोरी, समर्थ अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top