Uttrakhand

राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी पर कांग्रेस का प्रदर्शन, गोपेश्वर में पुतला दहन

गोपेश्वर में एनडीए गठबंधन के नेताओं का पुतला दहन करते हुए।

गोपेश्वर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा और एनडीए गठबंधन के नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही अनर्गल बयानबाजी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गोपेश्वर तिराहे पर बयानबाजी करने वाले नेताओं का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट ने कहा कि राहुल गांधी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा और उनके सहयोगी दल घबराए हुए हैं, जिसके चलते वे राहुल गांधी के खिलाफ निराधार बयान दे रहे हैं। विष्ट का आराेप है कि भाजपा के पूर्व विधायक तरविन्द्र सिंह मारवाह, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लगातार राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, और यह सब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की सहमति से हो रहा है।

प्रदर्शन में जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण, ऊषा रावत, एमएल खनेड़ा, मदन सेमवासी, राजेन्द्र लाल, राजेश्वरी सती, लीला रावत, अंजू राणा, धीरेन्द्र गरोड़िया, बसंती देवी, विजय कंडारी, महेन्द्र नेगी, मनीष नेगी, प्रदीप नेगी, गोपाल रावत, संदीप भंण्डारी, आंनद लाल समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top