जम्मू,, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कठुआ में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एलजी प्रशासन और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता नरेश शर्मा ने किया, जिन्होंने कहा कि अगर कठुआ में स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।
नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर गरीबों के साथ अन्याय कर रहे हैं क्योंकि इन मीटरों से बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि ये मीटर लोगों पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं खासकर उन लोगों पर जो पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं। शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने गरीबों के खिलाफ अत्याचार बंद नहीं किया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने मांग की कि स्मार्ट मीटर तुरंत हटाए जाएं और गरीब जनता को राहत दी जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता