HimachalPradesh

कांग्रेस का शिमला में अडानी और सेबी के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस का प्रवर्तन निदेशालय दफतर के सामने धरना प्रदर्शन

शिमला, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस ने गुरूवार को शिमला में प्रवर्तन निदेशालय दफतर के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अडानी व सेबी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। उन्होंने अडानी व सेबी प्रमुख के कथित सम्बधों की जांच जेपीसी से करवाने व देश मे जातीय जनगणना करवाने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने कुछेक पूंजीपतियों को लाभ देने के लिये देश की अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रहीं है। उन्होंने कहा कि सेबी प्रमुख जो कभी अडानी समूह में नोकरी करते थे आज इस समूह को आर्थिक तौर पर लाभ पहुंचा रहें है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिडंनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी के शेयरों घोटाले के खुलासे में सेबी प्रमुख की संलिप्ता की जांच जेपीसी से करवाई जानी चाहिए क्योंकि इस घोटाले में देश के लाखों शेयर धारकों के करोड़ो रूपये डूब गये। उन्होंने कहा कि सेबी प्रमुख को तुरंत उनके पद से हटाया जाना चाहिए।

वहीं एआईसीसी प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने आराेप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह देश की अर्थव्यवस्था को अस्त व्यस्त करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जब भी इसके खिलाफ कोई आवाज उठाते है तो उन्हें सीबीआई व ईडी का डर दिखा कर जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश मे वितीय घोटालों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह जांच जेपीसी से कम स्वीकार्य नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज देशभर में इस महाघोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिडंनबर्ग के खुलासे के बाद संसद के अंदर इसकी पूरी जांच जेपीसी से करवाने की जो मांग रखी है वह पूरी तरह से सही व जायज है,क्योंकि देश के सामने सच आना चाहिए । किस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा अपने कुछेक खास पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जातीय जनगणना से भी भाग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश मे जातीय जनगणना की पक्षधर है और इसे करवा कर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की अब कोई भी तानाशाही चलने वाली नही । कांग्रेस इसके खिलाफ मजबूती से लोगों के बीच जाकर आवाज उठाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top