
शिमला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने होली के रंगीन उत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
अपने एक संदेश में प्रतिभा सिंह ने कहा कि होली का यह त्यौहार समाज में एकता, सद्भाव और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रंगों का यह उत्सव हमारे सामाजिक और धार्मिक संबंधों को और मजबूत करेगा, जिससे प्रदेश में शांति और सौहार्द बढ़ेगा।
प्रतिभा सिंह ने सभी को इस पावन अवसर पर खुशी और समृद्धि की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
