Assam

असम में राजनीति का मूल्य गिर रहा : कांग्रेस अध्यक्ष

কংগ্ৰেছ পাৰ্টিৰ ল'গ'

गुवाहाटी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे असम की राजनीति में मूल्यों के गिरते स्तर को देखकर स्तब्ध और व्यथित हैं।

उन्होंने असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) में अनियमितताओं पर बनी जस्टिस बिप्लब शर्मा कमेटी की रिपोर्ट के जारी होने की टाइमिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 900 पन्नों की इस रिपोर्ट में से केवल पेज नंबर 502 को लेकर चर्चा की जा रही है, जिसमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का नाम आया है।

भूपेन बोरा ने कहा कि पूरा असम जानता है कि तरुण गोगोई ने डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पर कितना भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने सत्ता के लिए गोगोई को धोखा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एपीएससी भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी राकेश पाल के घर से हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सुझाई गई उम्मीदवारों की सूची मिली थी। साथ ही, तीन तत्कालीन मंत्रियों—गौतम रॉय सहित—ने गोगोई पर राकेश पाल को एपीएससी का चेयरमैन बनाने का दबाव डाला था, और वे सभी अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट ऐसे समय पर जारी की गई है, जब सरकार अन्य बड़े मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है, जिनमें अवैध उमरांग्सू कोयला खदान में फंसे मजदूरों की समस्या प्रमुख है।

भूपेन बोरा ने यह भी याद दिलाया कि तरुण गोगोई ने आधुनिक असम के निर्माण में वित्तीय स्थिरता से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास तक महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कम से कम तरुण गोगोई की पत्नी ने कभी राजस्व भूमि पर कब्जा कर भव्य रिसॉर्ट या स्कूल नहीं खोला। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या वे कोयला घोटाले, नौकरी के लिए पैसे लेने के घोटाले, सिंडिकेट राज और विवादास्पद भूमि घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने का साहस दिखाएंगे?

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top