Uttrakhand

स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का धरना जारी

स्टेडियम के बाहर धरना देते कांग्रेसी

हरिद्वार, 25 मई (Udaipur Kiran) । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम के गेट के बाहर भाजपा सरकार द्वारा स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में आज चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा।

इस अवसर पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने कहा कि रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से सरकार की महिला और दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गयी है। कहा कि जिस हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया और युवाओं और खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है, उनके नाम पर बने स्टेडियम के नाम बदलना सरकार की महिला खिलाड़ी और दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और तीर्थ पाल रवि ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने विपरीत परिस्थितियों में देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश का नाम रोशन किया और सरकार ने उसकी खेल प्रतिभा को देखते हुए उसके नाम से स्टेडियम का नाम रखा, धामी सरकार ने उसी स्टेडियम का नाम ही बदल दिया। अब यदि सरकार नाम बदलने का अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के लोगों, खिलाड़ियों और महिलाओं को साथ लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होगी।

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली और युवा नेता अमरदीप रोशन ने कहा कि भाजपा सरकार देश की ऐसी बेटियों को आगे बढ़ाने के बजाए उन्हें हतोत्साहित करने का काम कर रही है।

पार्षद सुनील कुमार और पुनीत कुमार ने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, दूसरी तरफ एक दलित बेटी के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदलकर बेटियों का अपमान कर रही है। धरना प्रदर्शन में दिनेश कुमार, पूर्व प्रधान नरेश कुमार, पार्षद शहाबुद्दीन, अमरदीप रोशन सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top