Haryana

कांग्रेस पार्टी ने राेहतक में  अंबेडकर के सम्मान में निकाला मार्च

फोटो कैप्शन: गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मार्च का किया नेतृत्व

भूपेंद्र हुड्डा बोले कांग्रेस नहीं कर सकती कभी भी बाबा साहब का अपमान

रोहतक, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी पूरे देश में गृहमंत्री अमित शाह की संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गई टिप्पणी के विरोध में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च रोष प्रदर्शन निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपे जा रहे है। रोहतक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मार्च का नेतृत्व करते नजर आए। कांग्रेस जिला कार्यालय से यह सम्मान मार्च शुरू हुआ और जिला उपायुक्त कार्यालय तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग के नारे लगाते हुए पहुंचे। हालांकि इस मार्च को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आते ही जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट खोल दिए गए।

इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीडीपीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसलिए राष्ट्रपति के नाम यह ज्ञापन सोपा गया है। उन्होंने कहा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो सभी ने देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के हस्ताक्षर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ संविधान पर हैं उनका कांग्रेस पार्टी कैसे अपमान कर सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top