Uttrakhand

कांग्रेस ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा।

देहरादून, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राज्य आन्दोलन में मातृ शक्ति,छात्र शक्ति, युवा शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यवासियों को 24 वें राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है। जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन में मसूरी, खटीमा तथा मुजफ्फरनगर के गोलीकांड के शहीदों की बडी भूमिका रही है। इन 24 वर्षाें में राज्य ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी राज्य के सामने अनेकानेक चुनौतियां है, विशेषकर महिलाओं एवं युवा पीढ़ी के भविष्य को लेकर।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन, महिलाओं पर बढते अत्याचार और बढती बेरोजगारी पर ठोस प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने अपने कार्यकाल में जनता की उपेक्षा किया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य निर्माण की अवधारणा और राज्य निर्माण के शहीदों की भावनाओं को साकार रूप देने और जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैंण में विधानसभा भवन का निर्माण करवाते हुए माह नवम्बर, 2015 में गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहुत किया गया। इसके साथ राज्य विधानसभा में वर्ष 2017 का बजट सत्र गैरसैंण में आहुत करने का संकल्प भी पारित किया गया था। जिन सपनों को लेकर शहीदों ने अपनी शहादत दी थी भाजपा सत्तारूढ़ होते ही शहीदों का अपमान करने का काम कर रही है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखंड के निर्माण और विकास के शहीदों सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top