Chhattisgarh

कांग्रेस ने आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रध्दांजलि देते हुए जन्रपतिनिधि व अन्य।

धमतरी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार 23 अप्रैल को नगर के घड़ी चौक में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग उठाई गई।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि, देश की एकता, शांति और सुरक्षा के लिए हम एकजुट हैं। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार सरकार को इस घटना कि जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, अभी एक हफ्ते पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रभावी रूप से कम कर दिया गया है, लेकिन पहलगाम हमले के दिल दहला देने वाले दृश्यों ने उस कथन को तोड़ दिया है। इस घटना ने सरकार की बड़ी विफलताओं को उजागर कर दिया है।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, विजय प्रकाश जैन, सूर्याराव पवार, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top