Madhya Pradesh

कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे विधानसभा, कहा- नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी है सरकार

प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
गेहूं की बालियों के साथ विधानसभा पहुंचे केवलारी विधायक रजनीश सिंह

भोपाल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर सदन पहुंचे। इस दौरान गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और युवा परेशान हो रहे हैं।

हरदा विधायक आरके दोगने ने टोकरी में सांप लेकर आने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सांप की तरह नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी है। लाखों पद खाली हैं। युवा परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें रोजगार नहीं दे रही है। इस दौरान केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने भी गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे बालियों के साथ ही सदन के भीतर जाना चाहते थे। लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक लिया। इस पर विधायक उनसे बहस करने लगे। उन्होंने कहा कि केवलारी विधानसभा के किसानों को पानी नहीं मिला है जबकि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी है। मांग-धरना, आंदोलन के बावजूद पानी नहीं दिया जा रहा है। किसानों की पूरी फसल खराब हो गई है। बालियों में दाना नहीं भरा है। मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं। किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।

कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायकों के लाए गए प्लास्टिक के सांप लेकर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है। क्योंकि कांग्रेस में कई आस्तीन के सांप हो गए हैं। जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे हैं। सिंघार दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं। दिग्विजय कमलनाथ को डस रहे हैं। हमारी तरफ से उनको इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं। उन्‍होंने कहा कि उनकी किस्मत कितनी खराब है। खुद का बनाया मंच ही टूट गया। खुद घायल हो गए। जिसकी किस्मत खराब हो, उसका न मौसम साथ देता है न जनता।

राजनीतिक हो-हल्ला ठीक नहीं, टेबल पर बैठकर बात करें

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है। संबंधित विधायक कुछ कहना चाहते हैं तो टेबल पर बैठें, बताएं कि किन पॉइंट्स पर लाइट कम मिल रही है। मैं समीक्षा करूंगा, अगर अधिकारियों की गलती होगी तो उन पर कार्रवाई करूंगा। सिर्फ राजनीतिक हो-हल्ला मचाना ठीक नहीं है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top