Uttrakhand

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का बॉबी पंवार पर हमला, लगाए गंभीर आरोप 

उत्तराखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह।

देहरादून, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष विवादित छात्रनेता बॉबी पंवार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तराखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने बॉबी पंवार पर गंभीर आरोप लगाया है और धामी सरकार से जांच की मांग की है।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा है कि बॉबी पवार की ऊर्जा विभाग के ही एक नॉन टेक्निकल अधिकारी से सांठ-गांठ है। यही कारण है कि वह एक अधिकारी को टारगेट करके सरकार को बदनाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब पिछले दिनों कई विभागों के अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया गया। ऐसे में एक अधिकारी को पिन पॉइंट करके पीछे पड़ना व्यक्तिगत हित दर्शाता है। इसके पीछे विभाग का भी एक नॉन टेक्निकल अधिकारी है, जो बॉबी पंवार को आगे कर यूपीसीएल का एमडी बनाना चाहता है। उन्होंने सरकार से उक्त अधिकारी और बॉबी पंवार के गठजोड़ की जांच की मांग की है, ताकि लोगों के सामने असलियत सामने आ सके।

दरअसल, पिछले दिनों उत्तराखंड के सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ से छात्रनेता बॉबी पंवार ने अभद्रता, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की थी। उसके विरुद्ध आईएएस अधिकारी के कर्मचारी ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच चल रही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top