Madhya Pradesh

भाजपा की कार्यशाला में शामिल हुईं कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे, कहा- मैंने नहीं ली पार्टी की सदस्यता 

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे शनिवार काे भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंची। इस दाैरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीना विधायक निर्मला सप्रे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि मैंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। न ही विधानसभा में किसी तरह का हलफनामा दिया है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि मेरे हलफनामे की खबर गलत है। विधानसभा में जल्द पूरी स्थिति स्पष्ट करूंगी, मैं जनता की विधायक हूं और वे मेरे लिए प्रमुख हैं।

विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के हित में ही निर्णय लूंगी। मैं जनता की विधायक हूं। जनता मुझे चुना है। जनता जो निर्णय बोलेगी, मैं वो करूंगी। जब उनके पूछा गया कि आप किस पार्टी में हैं, तो उन्होंने कहा कि वो आप सब समझ ही रहे हैं। इसके अलावा निर्मला सप्रे से यह भी पूछा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सप्रे स्पष्ट करें कि किस दल की विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अध्यक्ष से बात करेंगी। हालांकि, अध्यक्ष ने इसको लेकर उनसे कोई बात नहीं की है। यह आप लोग बता रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने चुनावी सभा में भाजपा जॉइन करने का ऐलान कर चुकीं हैं। उन्होंने जल्द इस्तीफा देने और आधिकारिक रूप से भाजपा ज्वाइन करने का भी ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया था। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 5 जुलाई को दल बदल कानून के तहत निर्मला की सदस्यता निरस्त करने की मांग की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top