HimachalPradesh

कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने किया डॉ परमार को याद

नाहन, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) ।आज हिमाचल निर्माता और डॉ वाईएस परमार की जयंती पूरे हिमाचल प्रदेश में मनाई जा रही है । इसी कड़ी में नाहन के डॉक्टर वाईएस परमार महाविद्यालय में भी डॉक्टर परमार की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें स्थानीय कांग्रेस के विधायक के अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । विधायक ने यहां डॉक्टर परमार की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हम सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर डॉक्टर परमार द्वारा दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए ।

सोलंकी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश डॉक्टर परमार की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और इसी कड़ी में नाहन में भी यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें डॉक्टर परमार के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर परमार की सोच के परिणामस्वरुप आज प्रदेश में सड़कों का जाल बुना जा रहा है। बागवानी में हिमाचल का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जिस जिला से डॉक्टर परमार सम्बन्ध रखते हैं उसी जिला यानि सिरमौर से हम भी हम सम्बन्ध रखते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top