– केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने बिहाली विधानसभा क्षेत्र के बरजारनी और बेदेती में भाजपा प्रत्याशी दिगंत घटोवाल के समर्थन में किया प्रचार
बिश्वनाथ, (असम), 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और कल्याणकारी पहलों के कारण असम और पूर्वोत्तर में पुनर्जागरण का संकेत देते हुए लोगों का विश्वास, प्रतिक्रिया और समर्थन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि यह बिहाली के लोगों के लिए व्यापक विकास की यात्रा को नए शिखर पर ले जाने का एक शानदार अवसर है। यह बिहाली के लोगों के लिए व्यापक विकास की यात्रा को नए शिखर पर ले जाने का एक शानदार अवसर है। केंद्रीय मंत्री ने आज बिश्वनाथ जिलांतर्गत बिहाली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के मद्देनजर बरजारानी और बेदेती में दो चुनावी रैलियों में भाग लिया आज और एक व्यापक चुनाव अभियान चलाया।
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार असम और पूर्वोत्तर में हर जातीय समूह के व्यापक विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आदर्श वाक्य के तहत सभी के लिए समान सम्मान, समान विकास और समान अधिकारों के लिए काम करते हैं। मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि जिस तरह से चाय आदिवासी समुदाय अच्छी तरह से संगठित है और विकास के नए क्षितिज की ओर बढ़ रहा है। इस उद्योग ने न केवल असम को, बल्कि भारत को भी विश्व प्रसिद्ध किया है। प्रधानमंत्री ने चाय श्रमिकों के लाभ के लिए जन धन योजना, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। ये योजनाएं विभिन्न प्रकार की हैं। योजना ने चाय समुदाय के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया है। लेकिन, कांग्रेस ने 60 साल सिर्फ लूटने में बिताए। कांग्रेस का काम बांटो और राज करो, भ्रष्टाचार करो और गबन करो।
सोनोवाल ने कहा कि हमारी दोहरी इंजन वाली सरकार ने गोरखा समुदाय के लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी कदम उठाए हैं। अब गोरखा समुदाय सभी क्षेत्रों में समान रूप से उन्नत है। असम के राष्ट्रीय जीवन में गोरखाओं का योगदान बहुत बड़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में पूरे देश में विकास की जो लहर उठी है, उसकी कल्पना 10 साल पहले नहीं की जा सकती थी। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारा बदला हुआ भारत 2030 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मोदी ने सभी चुनौतियों को पार करते हुए पूर्वोत्तर में विकास, शासन में पारदर्शिता और सभी स्तरों पर लोगों के सशक्तिकरण के एक नए क्षितिज की शुरुआत की है। मोदी अब तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री के रूप में मोदी 65 से अधिक बार पूर्वोत्तर आ चुके हैं हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने असम और पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में लगातार काम किया है। कांग्रेस का मतलब सांप्रदायिकता, कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और कांग्रेस का मतलब कलह है। मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में परिवहन सहित विभिन्न पहलुओं के विकास के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं। 2014 से ही मोदी ने असम और पूरे पूर्वोत्तर के गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए अपने कार्यों के माध्यम से एक अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आइये हम सब मिलकर एक विकसित भारत का निर्माण करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित 2047 तक आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि कमल के फूल के निशान पर शांति, समृद्धि और विकास के लिए वोट करें।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ असम सरकार के मंत्री संजय किसान और पीयूष हजारिका, केंद्रीय राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा, सांसद रंजीत दत्ता और रामेश्वर तेली, विधायक भुवन पेगु, दिगंत कलिता, अमीय कुमार भुइयां, मानव डेका सहित भाजपा और गठबंधन पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश