Uttrakhand

कांग्रेस मेयर उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल बोले-दून के विकास के लिए समर्पित, जन भावनाओं के अनुरूप करेंगे कार्य

देहरादून कांग्रेस मेयर उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल जनसंपर्क करते हुए।

देहरादून, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस देहरादून मेयर उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह दून के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है और मेयर बनने के बाद दून का व्यापक स्तर पर जन भावनाओं के अनुरूप विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स की पैमेंट में दस प्रतिशत की छूट दूनवासियों को दी जायेगी।

सोमवार को विभिन्न वार्डों में जन संपर्क अभियान के दौरान जन सभाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करने को लेकर प्रयास किया जायेगा। आज नशा गली-गली में बिक रहा है और नशे के चंगुल में आए युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। दून जैसे शहर में कभी नशामुक्ति केंद्र ही नहीं होते थे लेकिन आज इन केंद्रों की बाढ़ आई हुई है। नशे को खत्म करने के लिए काम किया जायेगा।

वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि अब तक निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों की भाजपा शासनकाल में जो अनदेखी की गई है और उन सभी में विकास कर आदर्श वार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा।

कांग्रेस उम्मीदवार ने आर्डिनेंन्स फैक्ट्री रायपुर में पहुंचकर वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच जनसम्पर्क किया और दून के समुचित विकास के लिए कांग्रेेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने वार्ड तीन रांझावाला, वार्ड 66 रायपुर में संयुक्त रूप से व्यापक स्तर पर जन संपर्क किया और कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए क्षेत्रवासियों से से वोट मांगे।

इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 68 तुनवाला, मियांवला जनसभा की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की स्थानीय लोगों से अपील की और कहा कि देहरादून सहित सभी वार्डों का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा। उन्होंने वार्ड 67 मोहकमपुर व वार्ड 64 नेहरू ग्राम में जनसभा करते हुए क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने वार्ड 65 डोभाल चौक, वार्ड 63 लाडपुर, वार्ड 62 ननूरखेड़ा, छह नम्बर पुलिया में जनसंपर्क एवं बैठकें आयोजित कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं दूसरी ओर पदयात्रा और चुनावी बैठकों में कांग्रेस के उम्मीदवार आज पूरे फॉर्म में नजर आए।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक राजकुमार, महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, अभिनव थापर, अनिल क्षेत्री, विनीत प्रसाद भट्टू, मदन लाल, सौरभ ममगांई, महेश जोशी, महावीर सिंह रावत, सूरत सिंह नेगी, सिद्धार्थ पोखरियाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top