हरिद्वार, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।हरिद्वार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने मेयर पद पर अमरेश देवी वालियान को अपना प्रत्याशी घोषित कि या है।अमरेश देवी का कहना है कि वह सफाई, शिक्षा के साथ ही महिलाओं के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगी। उन्होंने जनता से इस चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर हरिद्वार में फिर से जिताने की अपील करते हुए कहा कि वह हरिद्वार को एक बेहतरीन नगर बनाए जानें की पुरजोर कोशिश करेंगी।हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा हरिद्वार कॉरिडोर चाहे व्यापारी हो या फिर जनता दोनों के हितों में नहीं है। उसका हम शुरू से ही विरोध करते आए हैं। अभी भी जनता के बीच जाकर कॉरिडोर का विरोध करेंगे।उन्होंने कहा वे जनता के हितों को लेकर योजना बनाएंगे। कांग्रेस से निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा के कार्यकाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा वे कांग्रेस के कार्यकाल में हुये विकास कार्यों को लेकर लोगों को बीच में जाएंगी।उन्होंने कहा अगर मुझे हरिद्वार की जनता चुनती है तो हरिद्वार का विकास मेरी प्राथमिकता होगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला