Uttrakhand

शहीद दिवस पर शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने किया याद

श्रद्धांजलि देने के दौरान कांग्रेसी

हरिद्वार, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । शहीद दिवस पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूलमाला और पुष्प अर्पित कर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और अनिल भास्कर ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत में अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनका निडर संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए एक मिसाल है। भगत सिंह और उनके साथी सुखदेव और राजगुरु की लड़ाई सिर्फ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ही नहीं, बल्कि जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध भी थी। उनके समानता व भाईचारे पर आधारित विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने देश के युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज हमें एक बार फिर काले अंग्रेजों से लड़ने का समय आ गया है। आज भाजपा सरकार देश के शहीदों के सपनों को चकनाचूर कर देश में सांप्रदायिकता का माहौल पैदा कर देश में नफरत का माहौल बना रही है, जिससे देश में भाईचारे की संस्कृति को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरि राजगुरु का योगदान देश की आजादी में अविस्मरणीय है और देशवासी हमेशा इन शहीदों के ऋणी रहेंगे। पूर्व नगर अध्यक्ष, ज्वालापुर यशवंत सैनी और गौरव चौहान ने बताया कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज का दिन हमें उन वीर बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया।

इस अवसर पर श्रमिक नेता विकास सिंह, हरिद्वारी लाल, नवाब अली, दिनेश कुमार, कुलदीप असवाल, दीपक कपूर, सौरभ सैनी, प्रदीप पाल, प्रह्लाद चौहान, इरशाद अली, राजीव कुमार, संजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top