Haryana

गुरुग्राम: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम के कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते कांग्रेस नेता।

-कांग्रेस भवन में दी गई राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

गुरुग्राम, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने एकजुट होकर राष्ट्रपिता की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया।

अपने संबोधन में वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि आजादी के आंदोलन के वे महान नेता था। अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। बापू जी नेे आजादी की लड़ाई में भारतीयों को एकजुट किया। भारत में प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह इंग्लैंड गए, लेकिन बाद में वापस भारत आ गए। राष्ट्रपिता ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की और वहां अप्रवासी अधिकारों की रक्षा के लिए सत्याग्रह किया।

पंकज डावर ने कहा कि आजादी के लिए गांधी जी ने कई आंदोलन किए। इसमें सत्याग्रह और खिलाफत आंदोलन, नमक सत्याग्रह, डांडी यात्रा आंदोलन काफी प्रसिद्ध हुए।

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी की लड़ाई में अहिंसा की सिद्धांत अपनाया। देश आजाद होने के बाद गांधी जी ने भारतीय समाज के साथ सामाजिक और आर्थिक सुधार के लिए काम किया।

हिन्दू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री एवं पटौदी विधानसभा से प्रत्याशी रहीं पर्ल चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में गांधी जी ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। उनके लिए सादगी पूर्ण जीवन ही बेहतर था। इस अवसर पर जगमोहन, सूबे सिंह यादव एडवोकेट, सुनील प्रकाश, राम किशन सेन, कुलदीप सिंह मोलाहेड़ा, रमन वर्मा, राजेश यादव, सूबे सिंह बहलपा, हरकेश प्रधान, मोहिंद्र सिंह, खेतम चंद किराड़, ओमप्रकाश खरेरा, मनोज आहुजा, अनिल, राजेश चेयरमैन, बीर सिंह नंबरदार, रविंद्र, सुभाष नंबरदार मंडावर, अनिल कुमार, अशोक रोहिल्ला, मोहन लाल सैनी, पंकज भारद्वाज, दीप भारद्वाज, हबीर्रहमान, राजेश आदि नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि देते हुए उनका स्मरण किया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top