HimachalPradesh

एचपीटीडीसी मुख्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर कांग्रेस नेताओं ने जताई खुशी, मुख्यमंत्री का जताया आभार

धर्मशाला, 02 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले 53 वर्षों से संचालित एचपीटीडीसी मुख्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि शिमला से जो भी कार्यालय जिला कांगड़ा में शिफ्ट किए जाने हैं, उन्हें सरकार धर्मशाला स्थित सरकारी भवनों में स्थापित करे।

यह बात कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी मुख्यालय को धर्मशाला में शिफ्ट करके सरकार कांगड़ा जिला को टूरिज्म केपिटल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी मुख्यालय को धर्मशाला शिफ्ट करने पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि वाइल्ड लाइफ विंग को भी शिमला से धर्मशाला लाया जाए। जग्गी ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत प्रभावितों को 350 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है, जबकि शेष मुआवजा भी जल्द दिया जाएगा।

जग्गी ने कहा कि कोतवाली बाजार के फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस पर निगम द्वारा 70 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। यहां पर फाउंटेन बनाया जाएगा और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को ऊंचा किया जाएगा।

सीयू के सवाल पर जग्गी ने कहा कि सीएम ने इस बारे शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। धर्मशाला अस्पताल में डाक्टरों की कमी पर जग्गी ने कहा कि इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया है, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top