Uttrakhand

कांग्रेस नेताओं ने विधायक लखपत बुटोला और काजी निजामुद्दीन को दी बधाई, किया अभिनंदन

कांग्रेस नेता मंगलौर उप चुनाव में नव निर्वाचित विधायक काज़ी निजामुद्दीन को सम्म​ानित करते।
कांग्रेस नेता उप चुनाव में बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोलाको सम्म​ानित करते।

देहरादनू, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक लखपत बुटोला और काजी निजामुद्दीन ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। शपथ के पश्चात विधानसभा कक्ष में कांग्रेस की ओर से दोनों विधायकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ विधायक ममता राकेश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शॉल ओढ़ाकर और मिष्ठान खिलाकर काजी निजामुद्दीन और लखपत बुटोला का स्वागत व अभिनंदन किया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस अवसर पर दोनों नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत से विधानसभा के भीतर पार्टी का संख्या बल बढ़ा है। काजी निजामुद्दीन जैसे विद्वान व प्रखर वक्ता के आने से गुणात्मक वृद्धि भी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है और यह पार्टी के लिए सकारात्मक संदेश है। चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा सत्र में बढ़े हुए मनोबल के साथ जन सरोकारों के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।

नव निर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि उनकी जीत के पीछे जनता का आशीर्वाद और पूरी पार्टी की एकता सबसे बड़ा कारण है जिसके लिए वे जनता और सभी पार्टी नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के आभारी हैं।

नव निर्वाचित विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि बदरीनाथ का आशीर्वाद व क्षेत्र की जनता के सहयोग से उनको जीत मिली है। वे पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व के आभारी हैं कि पार्टी ने उन पर विश्वास जता कर टिकट दिया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ व मंगलौर सीट जीतने का संदेश पूरे देश में गया है। पार्टी को पूरी ताकत से केदार नाथ उप चुनाव में लगानी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top