HimachalPradesh

कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के प्रयासों का आभार जताने के बजाय उन्हें निशाना बना रहे : डॉ. राजीव बिंदल

ज

नाहन, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में सड़कों का सुधार और निर्माण हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में आज कहा कि 2017 से 2022 तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रदेश को करोड़ों की राशि प्राप्त हुई थी,और अब जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, फिर भी सिरमौर जिले को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक धन राशि आबंटित की गई है।

उन्होंने बताया कि 2024-25 के तहत सिरमौर जिले को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में 262 करोड़ रुपये की राशि मिली है जिससे लगभग 900 सड़कों पर काम चल रहा है। इसके अलावा पूरे प्रदेश को 2600 करोड़ रुपये की राशि मिली है।

बिंदल ने आरोप लगाया कि बावजूद इसके कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के प्रयासों का आभार जताने के बजाय उन्हें निशाना बना रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं। वह सड़कों के निर्माण पर फोटो खिंचवाने में तो लगे हुए हैं लेकिन केंद्र सरकार के योगदान की सराहना नहीं कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top