RAJASTHAN

आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस नेताओं ने की सेना की सराहना

पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में सेना की सराहना की है। कांग्रेस के बड़े चेहरों ने आतंक के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई का समर्थन करते हुए सेना के साहस को सलाम किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सेना की इस कार्रवाई को आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम बताया और इसे देश की एकजुटता की मिसाल कहा।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर आतंक पर करारा प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा देश इस कार्रवाई का स्वागत करता है। जब से पहलगाम की घटना हुई, तब से देश में माहौल बना था कि जवाब देना जरूरी है। राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। अब पूरा देश एकजुट है और यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

गहलोत ने यह भी कहा कि इस बार केवल आतंकी अड्डों पर निशाना साधा गया है, न कि सैन्य ठिकानों पर, जो यह दर्शाता है कि भारत का रुख संयमित और स्पष्ट है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद से देश में आक्रोश था। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को हर भारतीय समर्थन कर रहा है। सेना के पराक्रम पर हम सबको गर्व है। आतंकवाद का हमेशा के लिए सफाया होना चाहिए। हम सेना और सरकार के हर कदम के साथ हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। आतंक के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top