Haryana

राेहतक: हुड्डा के समर्थन में आए कांग्रेस के नेता, की सीएम पद के लिए पैरवी

पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गीता भुक्कल बोली, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगवाई में बनेगी कांग्रेस सरकार

रोहतक, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा कि एग्जिट पोल ने पहले ही साबित कर दिया है कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के अगले सीएम हाेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने ही प्रदेश को विकास के मामले में देश में नंबर वन बनाया था और आगे भी हुड्डा के ही शासन काल में हरियाणा का नवनिर्माण होगा। सोमवार को पूर्व मंत्री रोहतक पहुंची और पत्रकारों से रुबरु हुई।

विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले जिस तरह से एग्जिट पोल आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है ऐसे में कांग्रेसी नेताओं का भी मनोबल बढ़ा हुआ है और वह अपने बयानों में कहते हैं कि उन्हें एग्जिट पोल से ही पहले पता था की प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी।

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने तो प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने का दावा ठोक दिया है और उन्होंने अगले मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो विधायक चुनकर जाते हैं उनकी राय शुमारी ली जाती है और उनकी माने तो एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही होंगे। कुमारी शैलजा को लेकर उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेता है और वह उनका सम्मान करती हैं लेकिन जिस तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासन में पूरे प्रदेश में विकास के कार्य हुए थे और प्रदेश को एक नंबर पर पहुंचा था।

अब फिर प्रदेश की जनता एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार के इन 10 साल के शासन की निंदा करते हुए कहा कि इन 10 सालों में प्रदेश काफी पिछड़ गया है और बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर है और भाजपा सरकार विफल सरकार रही है, इसलिए 10 साल की एंटिकम्बेंसी भी होने का कारण बताया है ।

———-

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top