लखनऊ, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) का होर्डिंग-पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर गुरूवार को सपा मुख्यालय के बाहर नये नारे के साथ लगाया गया है। इस बार कांग्रेस नेता की ओर से लगाई होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर लगी है। इसमें एक रहने के साथ ही सिलेंडर कम दाम पर मिलने की बात लिखी गई है।
कांग्रेस के फैजुल्लाहगंज तृतीय उत्तरीय विधानसभा के पूर्व वार्ड अध्यक्ष अजीत कुमार मौर्या ने लगवाई होर्डिंग में लिखा है कि ‘ना बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, एक रहेंगे तो गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलेगा।’
उल्लेखनीय है कि भाजपा के नारे ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे की चर्चा के बाद से सपा नेता लगातार कई बार अपने नारे बदलते हुए पार्टी मुख्यालय के बाहर कई होर्डिंग लगा चुका है। लेकिन उनका नारा भाजपा के नारे की तरह जनता के बीच चर्चा में नहीं आ पा रहा है। ऐसे में सपा नेता आए दिन नये-नये नारों के साथ होर्डिंग और पोस्टर लगा रहे हैं। इसी क्रम में सपा के समर्थन में विपक्षी गठबंधन दल कांग्रेस के नेता भी होर्डिंग-पोस्टर वॉर में कूद पड़े हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा