– पायल गोटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस नारी स्वाभिमान आंदोलन कर रही
अमरेली, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमरेली के भाजपा विधायक कौशिक वेकरिया को बदनाम करने के लिए पार्टी के अंदर से हुए लेटरकांड मामले में अब अमरेली राजनीति का केन्द्र बन गया है। पीड़िता पायल गोटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता अमरेली से आंदोलन शुरू कर चुके हैं। पायल के साथ पुलिस प्रताड़ना को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पायल को न्याय दिलाने के लिए नारी स्वाभिमान आंदोलन कर रही है।
भाजपा विधायक कौशिक वेकरिया और जिला पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम देने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक परेश धानाणी गुरुवार से अमरेली में 24 घंटे के लिए धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ पूर्व विधायक ललित वसोया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक के खिलाफ पार्टी के अंदर से ही हुए फर्जी लेटरकांड मामले में पायल गोटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों के साथ सार्वजनिक जुलूस निकाला था। इसके बाद से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसकी भत्सर्ना करते हुए आंदोलन की राह पकड़ ली है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने पायल के खिलाफ हुई ज्यादती की जांच को लेकर एसआईटी गठित की थी। लेकिन, पीड़िता ने इस एसआईटी को स्वीकार नहीं किया है। पायल ने सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एसआईटी की मांग की है। पीड़ित पायल ने मेडिकल टेस्ट करवाने से भी इनकार किया था। दूसरी ओर पुलिस की ज्यादती के खिलाफ अब याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामले में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने भी सार्वजनिक कार्यक्रम में बेल्ट से अपनी पीठ पर खुद को पीटा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पायल को इसी तरह पुलिस ने प्रताड़ित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय