Uttar Pradesh

पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता चंद्र मोहन पांडेय याद किए गए,दी गई श्रद्धांजलि

c21d9a12bd10bc0a24ca80f8babca5fa_316219655.jpg

वाराणसी,28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के पूर्व वाराणसी महानगर अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडेय की 25वीं पुण्यतिथि शनिवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन में मनाई गई। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने चंद्रमोहन पांडेय के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने चंद्रमोहन पांडेय की कार्यशैली,पार्टी संगठन के लिए किए गए कार्यो का उल्लेख किया। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि चंद्र मोहन पांडेय सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दुख-सुख में सदैव खड़े रहने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जुटे रहते थे। कार्यक्रम का संयोजन एनएसयूआई पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय व संचालन सतनाम सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में अनुराधा यादव,प्रिंस राय खगोलन,विश्वनाथ कुँवर,अब्दुल हमीद डोडे,कुँवर यादव,आशीष केशरी,शशांक शेखर सिंह,विनीत चौबे,रवि प्रताप सिंह,बदरे आलम आदि ने भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top