भोपाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसानों को साधने के लिए किसान न्याय यात्रा निकालने जा रही है। आज (मंगलवार को) मंदसौर जिले के गरोठ से इसकी शुरूआत होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही यात्रा में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ किसान नेता और किसान संगठन के लोग भी शामिल होंगे। यात्रा में शामिल होने। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी विभिन्न जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि भाजपा की सरकार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के वादे को पूरा करने में विफल रही है। कांग्रेस किसानों को न्याय दिलाने के लिए यह यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी हर जिले में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करेगी। पटवारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य नेता विभिन्न जिलों में यात्रा में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का नेतृत्व कर चुके केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आय लगभग दोगुना करने का करीब एक लाख बार वादा किया था और भाजपा ने गेहूं एवं धान के लिए क्रमशः 2,700 रुपये और 3,100 रुपये एमएसपी देने का वादा किया था। उन्होंने सवाल उठाया कि अभी तक एमएसपी घोषित क्यों नहीं की गई है। इस साल किसानों को सोयाबीन के लिए वही कीमत दी गई जो उन्हें दस साल पहले मिली थी। उन्होंने कहा कि खेती की लागत करीब 4,000 रुपये प्रति क्विंटल थी, लेकिन फसल का मूल्य 3,800 रुपये दिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर