देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने स्वयंसेवी संस्थाओं और अनुपूरक पोषाहार योजना को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिला उत्थान के लिए चलायी जा रही अनेक योजनाएं बेमिशाल है और धामी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि योजना में न अभी किसी एजेंसी को काम दिया गया है और न ही किसी का रोजगार छीना जा रहा हैं। केन्द्र सरकार और न्यायलय के निर्देशानुसार ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापरक प्रोसेस्ड भोजन दिया जाना है जिसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर इस पूरे मुद्दे को लेकर भ्रामक वातावरण तैयार करने का आरोप लगाया। साथ ही स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। यह आरोप पूरी तरह निराधार और असत्य है कि इस कार्य की टेण्डर प्रकिया से 40000 से अधिक महिलाओं पर स्वरोजगार का संकट है या तीन केन्द्रीय संस्थानों में से एक संस्थान पर विचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान अनुपूरक पोषाहार की व्यवस्था में कोई एसएचजी समूह कार्यरत नहीं है इसलिए किसी के स्वरोजगार को छीनने का प्रश्न ही नहीं है। पूर्व प्रचलित टीएचआर की व्यवस्था में पूरे राज्य में लगभग 188 स्वयं सहायता समूह ही माता समितियों के माध्यम से टीएचआर की आपूर्ति कर रहे थे वह मात्र कुछ जनपदो तक ही सीमित थे। अधिकतर जनपदों में माता समिति ही खाद्यान की आपूर्ति कर रही थी।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पोषाहार की लैब टेस्टिंग नियमित रूप से सुनिश्चित होगी ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का शत-प्रतिशत अनुपालन हो सके। उन्होंने कांग्रेस पर तंस कसते हुए कहा कि प्रदेशवासी भी कांग्रेस पार्टी के भ्रम और झूठ की नकारात्मक राजनीति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। राज्य में महिला उत्थान के लिए सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए महिलाओं को क्षेतिज आरक्षण, लखपति दीदी योजना, बिना ब्याज ऋण सहित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के इतर भी कई योजनाएं संचालित हो रही है। मातृ शक्ति अब आत्म निर्भर हो रही है और विपक्ष इस सच को स्वीकार नही कर पा रहा है।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार